गोपाल भार्गव आजकल परेशान हैं!
उनके सामने दो परेशानी है। पहली – अपनी राजनीतिक विरासत को बचाने की। दूसरी – अपने विभाग में प्रमुख सचिव से टकराव की।
मप्र के सबसे वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव आजकल परेशान बताये जा रहे हैं। चर्चा है कि इस बार भाजपा 70 पार के बहाने गोपाल भार्गव की टिकट काट सकती है। लेकिन गोपाल भार्गव इसी शर्त पर रिटायर होंगे कि उनके बेटे को टिकट दी जाए। पिछले दिनों भाजपा के सह संगठन मंत्री अजय जामवाल अचानक उनके घर भी पहुंचे थे। यह भी खबर आ रही है कि गोपाल भार्गव की अपने विभाग के प्रमुख सचिव से पटरी नहीं बैठ रही है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने मंत्रीजी के गृह जिले सागर का दौरा किया और लगभग 5 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें एक गोपाल भार्गव का बेहद करीबी जूनियर इंजीनियर भी शामिल है। प्रमुख सचिव ने पूरे मप्र में दौरे तक स्वयं निर्माण कार्यों की समीक्षा करने और विभाग के भ्रष्ट व लापरवाह अफसरों को घर बिठाने की मुहिम शुरु कर दी है। इस मुहिम में गोपाल भार्गव को पूरी तरह अलग थलग रखा गया है।
progress of india news