सीहोर
। दिनाकः- 30.07.2022
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के फरार आरोपी के कब्जे से अवैध डोडाचूरा बेचकर कमांए पैसों में 9,500 रुपए ( नौ हजार पांच सौ रुपये ) किए जप्त।
गौरतलब है कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर क्षेत्र मे अवैध गतिविधियों की रोकथाम एव अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने एव अपराधियो की धरपकड हेतु विगत माह नसरूल्लागंज पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ की तस्करी कर रही सफेद रंग की टाटा टिआगो बिना नंबर प्लेट की कार को रोका गया था ।
वाहन चालक व अंदर बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस को देखकर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया गया था जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा था । सफेद कलर के कार टाटा टिआगो को संदिग्ध अवस्था मे मिलने एव पुलिस को देखकर भागने से पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई थी जिसमे 2 काले रंग के कट्टों में अवैध डोडाचूरा होना पाया गया था । मामले में गिरफ्तारसुदा आरोपीगण द्वारा बताये अनुसार अवैध डोडाचूरा बेचने वाले गिरोह के अन्य आरोपी रघुवीर सिंह का खुलासा किया था। जिसे पुलिस टीम द्नारा ग्राम काचरिया थाना सीतामउ जिला मंदसौर से विधिवत् गिरफ्तार किया जिसके पास अवैध डोडाचूरा बेचकर कमांए पैसों में से शेष बजे पैसे 9,500 रुपए ( नौ हजार पांच सौ रुपये ) मिले जिसे विधिवत् जप्त किये गये।
घटना क्रमः
दिनाँक 26.06.2022 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सफेद रंग की टाटा टिंआगो कार से अवैध डोडाचूरा इछावर तरफ से लेकर नसरुल्लागंज तरफ आने वाले है । गाडी के सामने के बाए तरफ कांच पर अंग्रेजी में प्रेस लिखा हुआ है । चालक ने लाल रंग की शर्ट व बगल की सीट पर बैठा व्यक्ति पैरों से विकलांग है व सफेद कुर्ता पहन रखा है । सूचना पर शीघ्रता से झाली-भिलाई रोड , लाङकुई पर नाकाबंदी की गई । तभी संदिग्ध वाहन इछावर तरफ से सफेद कलर के कार टाटा टिआगो बिना नंबर प्लेट की आती हुई दिखी जिसे रोका जाने पर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकङा नाम पता पूछने पर चालक व्यक्ति ने अपना नाम शंकरलाल पिता दौलतराम जाति टेलर उम्र 45 साल निवासी ग्राम पाङलिया थाना गंगधार जिला झालावाङ , राजस्थान व बगल की सीट पर बैठे पैरों से विकलांग व्यक्ति ने मदन सिहं पिता कालूसिंह सौंधिया उम्र 35 निवासी ग्राम जैताखेङी थाना गंगधार जिला झालावाङ का होना बताया व अपने अन्य साथी दीपक मेवाङा निवासी इछावर के साथ मिलकर खरीदना व नसरुल्लागंज क्षेत्र एवं आसपास बेचने आना बताया । आरोपीगणो के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के धाराओ के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।*
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही –
पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में फरार आरोपी की तलाशी एवं पतारसी हेतु एक टीम गठित की गई । पुलिस की गठित टीम द्वारा अपने सुचनातन्त्र को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर गिरोह के फरार आरोपी रघुवीर सिंह अपने निवास स्थान सीतामउ जिला मंदसौर में छिपा बैठा है । जिसकी तलाश में पुलिस टीम रवाना होकर थाना सीतामउ जिला मंदसौर पहुंची जहां स्थानीय थाना पुलिस की सहायता से आरोपी के निवास स्थान पर दबिश दी गई ।जहां आरोपी रघुवीर सिंह पिता नारायण सिंह राजपूत उम्र 27 साल नि ग्राम काचरिया फरार आरोपी घर पर ही मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकङा । आरोपी रघुवीर से जुर्म बाबत् पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिसने स्वत: ही बताया कि आरोपी के गाँव मे अफीम की खेती होती है जिसमे गाँव मे ही डोडा चूरा बीन बीन कर 41 किलो डोडा चूरा इकट्ठा किया था जो एक सफेद रंग की टाटा टीआगो कार से उसके पूर्व से परिचित आरोपी शंकरलाल पिता दौलतराम टेलर नि पाडलिया एवं आरोपी मदन सिंह पिता कालूसिंह सोंधिया नि जेताखेडी जिला झालावाड राजस्थान को 41,000 रु नकद लेकर बेचा था। जिसमे से 9,500 रु शेष बचे है, बाकी आरोपी द्वारा खर्च कर दिये । आरोपी रघुवीर के कब्जे से 9,500 रु समक्ष पंचान के जप्त किये। आरोपी को विधि सम्मत तरीके से गिरफ्तार किया गया आरोपी रघुवीर से अवैध डोडाचूरा की तस्करी अन्य किन – किन जगहो पर की गई है व इस तस्करी में कौन – कौन शामिल है एव गिरोह के फरार आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मश्रुका – अवैध मादक पदार्थ डोडोचूरा बेचकर कमाये पैसे मे से शेष नगदी 9,500 ( नौ हजार पांच सौ रुपए ) ।
तरीका-ए-वारदात –
आरोपी रघुवीर द्वारा अपने बयानों में गांव काचरिया थाना सीतामउ जिला मंदसौर में अफीम की खेती होना व उन्हों खेतों में से डोडाचूरा गिरोह के सदस्य आरोपीग शंकरलाल व मदन (विकलांग ) बेचना बताया । उक्त आरोपीगगण शंकरलाल व मदन (विकलांग ) कम समय में अधिक पैसा कमाने की लालच में राजस्थान के आरोपी ऱघुवीर से डोडाचूरा खरीदकर इछावर के दीपक मेवाङा के साथ गांव के आसपास के क्षेत्रों में फुटकर में डोडाचूरा पीने वालें व्यक्तियों को बेचा करता था ।
नाम आरोपी –
1. रघुवीर सिंह पिता नारायण सिंह राजपूत उम्र 27 साल नि ग्राम काचरिया थाना सीतामउ जिला मंदसौर
*पूर्व में गिरफ़्तारशुदा आरोपीगण –*
01. शंकरलाल पिता दौलतराम जाति टेलर उम्र 45 साल निवासी ग्राम पाङलिया थाना गंगधार जिला झालावाङ , राजस्थान
02. मदन सिहं पिता कालूसिंह सौंधिया उम्र 35 निवासी ग्राम जैताखेङी थाना गंगधार जिला झालावाङ , राजस्थान
*फरार आरोपी –*. 1. दीपक मेवाङा निवासी छापरीकरण थाना इछावर जिला सीहोर
*सराहनीय भूमिका-*
थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर , उनि अपर्णा भट्ट, सउनि मुकेश सिंह , प्रआर.धर्मेन्द्र गुर्जर , प्रधान आरक्षक रामशंकर परते ,आर योगेश कटारे , आर. विपिन जाट, म. आर वैशाली तिवारी ।
Report
प्रोग्रेस ऑफ़ इंडिया न्यूज
संपादक: आर पी त्रिपाठी
- बारिश के पानी का संचयन करने ग्रामीणों ने दिखाई जागरूकतामुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में बारिश के पानी की प्रत्येक बूंद को सहेजने के लिए 90 दिन का जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत प्रदेश में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए नई जल संरचनाओं का निर्माण किया जा… Read more: बारिश के पानी का संचयन करने ग्रामीणों ने दिखाई जागरूकता
- जबलपुर में जल स्त्रोंतों के उद्गम स्थल को बेहतर बनाने की मुहिमप्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान में 30 मार्च से जल संरचनाओं के संरक्षण और जल स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई की मुहिम चलाई गई थी। जलबपुर में भी जल स्त्रोतों के उद्यगम स्थलों को संरक्षण की दिशा में जल भागीदारी से विशेष प्रयास किये गये है।… Read more: जबलपुर में जल स्त्रोंतों के उद्गम स्थल को बेहतर बनाने की मुहिम
- सरपंच संवाद कार्यक्रम से सामाजिक सरोकारग्वालियर को कुपोषण मुक्त बनाने के लिये 2 विकासखण्डों के सरपंचों ने 292 बच्चों को गोद लेकर कुपोषण से मुक्त करने का संकल्प लिया है। ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा नवाचार के रूप में नई पहल सरपंच संवाद कार्यक्रम प्रारंभ की गयी है। ग्वालियर जिले… Read more: सरपंच संवाद कार्यक्रम से सामाजिक सरोकार
- निजी क्षेत्र की सहभागिता से सतत विकास की रफ्तार तेज करेगा मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने कहा है कि “सतत विकास केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और आमजन की साझेदारी अनिवार्य है। उन्होंने ‘विकसित मध्यप्रदेश @2047’ दृष्टिपत्र की रूपरेखा साझा करते हुए बताया… Read more: निजी क्षेत्र की सहभागिता से सतत विकास की रफ्तार तेज करेगा मध्यप्रदेश
- पौधरोपण में वैज्ञानिक और टिकाऊ तकनीकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण मनरेगा के तहत इंजीनियर और कृषि सखियों को दिया जा रहा है तकनीकी प्रशिक्षणमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई “एक बगिया मां के नाम परियोजना”, “गंगोत्री हरित योजना” और “नर्मदा परिक्रमा पथ” जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने की दिशा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने व्यापक तैयारियां… Read more: पौधरोपण में वैज्ञानिक और टिकाऊ तकनीकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण मनरेगा के तहत इंजीनियर और कृषि सखियों को दिया जा रहा है तकनीकी प्रशिक्षण