राजगढ़। लोकसभा चुनाव के चलते तीसरे चरण को लेकर मतदान जारी है | इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाए हैं।
बताते चले कि दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘ये मेरा आखिरी चुनाव इसलिए है क्योंकि मैं 77 साल का हो गया हूं और हम नए युवा को मौका देंगे। हमें जीतने की उम्मीद 100 प्रतिशत है।’
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 100 मीटर के दायरे से बाहर धकेला जा रहा है, जबकि भाजपा नेता 100 मीटर के दायरे में हैं, साथ ही उनके हाथ में भगवान राम के बैनर और पोस्टर भी है। सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पंकज यादव को पुलिस स्टेशन में बैठा दिया गया है, जबकि आपराधिक प्रवृत्ति वाले भाजपा के लोग खुले घूम रहे हैं।’
इस दौरान सिंह ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने दावा किया कि ‘चचौरा में मतदान केंद्र 24 पर मशीन के अनुसार 50 वोट डाले गए हैं, जबकि वहां सिर्फ 11 वोट ही डले थे।’
साथ ही उन्होंने कहा वोटिंग कम हो रही उसके तीन कारण हैं – पहला कारण यह है लोगों में उत्साह नहीं है. दूसरा कारण यह है जो ईवीएम में खेल होता था वह अब नहीं है. तीसरा कारण यह कि लोग बाग डरे हुए हैं. उत्साह कम है क्योंकि जिस से उम्मीद थी उन्होंने लोगों को ठगा है. मैं ईवीएम के फुलप्रूफ की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन जिस प्रकार का प्रेशर चुनाव आयोग पर बिल्डअप हुआ है मैं यह तो नहीं कह सकता कोई फर्क पड़ा होगा, लेकिन इतना जरूर है कि जितना प्रेशर 2019 में था सुप्रीम कोर्ट में जनता में और चुनाव आयोग पर वह उससे वह इस बार बहुत ज्यादा है.
