दिग्विजय सिंह का पलटवार, सीएम यादव और वीडी शर्मा के खिलाफ पुलिस को दिया आवेदन

राजगढ़ | 15 अप्रैल को राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर का नामांकन दाखिल कराने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राजगढ़ आए थे। इस दौरान उन्होंने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को रामद्रोही और आतंकवादियों के गले लगाने वाला बताया था। इसके संबंध में 16 अप्रैल को अपने नामांकन के दौरान वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए वीडियो उपलब्ध कराने और एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी।

इसी कड़ी में 19 अप्रैल को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए राजगढ़ कोतवाली थाने में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ लिखित शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है। साथ ही दोनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि कोतवाली थाना प्रभारी वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि दिग्विजय सिंह का कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन आया है। उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा। आवेदन में लिखा गया है कि आपको विदित है कि देश में आम चुनाव हो रहे हैं। इसके लिये चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में दिनांक 15.04.2024 को भाजपा के प्रत्याशी रोड़मल नागर के नामांकन के संबंध में म.प्र. के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा म.प्र. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये मुझ कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के विरूद्ध अनर्गल आरोप लगाए और उनके द्वारा भाषण में उपयोग की गई भाषा का स्पष्ट उद्देश्य मेरे विरुद्ध हिन्दूओं की भावनाओं को भड़काना और क्षेत्र की जनता, जिसमें विभिन्न धर्मों और संप्रदाय के लोग निवास करते है, विशेषकर हिन्दू और मुसलमान की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया है। उक्त दोनों व्यक्ति, जो भाजपा के स्टार प्रचारक भी हैं, ने मुझे सबसे बड़ा रामद्रोही बताया है। आतंकवादियों को गले लगाने वाला कहा है। दोनों के ही लांछन नितांत झूठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *