भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते तीसरे चरण की वोटिंग की प्रक्रिया जारी हैं। प्रदेश की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा कि मेरी बहनें मुझे आशीर्वाद देने आई हैं। यही मेरी पूंजी है। वहीं दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद सुबह 7.30 बजे गृहग्राम जैत में मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी साधना, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल चौहान के साथ मतदान किया। पूर्व सीएम ने कहा कि हर हर नर्मदे हर, मां नर्मदा के तट पर परिवार समेत पूजन अर्चना की। ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश, देश और आपके लिए मातेश्वरी मां नर्मदा से आशीर्वाद मांगा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों का प्यार मिल रहा है, मेरी बहनें मुझे आशीर्वाद देने आई हैं, यहीं मेरी पूंजी, यहीं मेरी देवी, यही उनका आशीर्वाद हैं। सुबह 6 बजे से बहनों की लंबी-लंबी कतारें मेरे लिए आशीर्वाद है। इस बार बीजेपी अपने लक्ष्य से ज्यादा होगी।
वहीं राजगढ़ में दिग्विजय सिंह को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय हार रहे हैं, राजगढ़ समेत सभी 29 सीट पर बीजेपी जीतेगी। छिंदवाड़ा में भी अब कमल का फूल खिलेगा। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और विपक्ष बौखला गया है। विपक्ष लोकतंत्र की हत्या जैसी बातें करता है। लोकतंत्र की हत्या तो कांग्रेस ने की थी, यह सब जानते हैं। नरेंद्र मोदी की लहर है, जनता विकास को चुन रही है। इस बार 400 पार होंगे।

One Response
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.