इंदौर। बाॅलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इब्राहिम सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे हैं। फिल्मों में आने के लिए इब्राहिम एकदम तैयार हैं, लेकिन इन दिनों उनकी लव लाइफ सुर्खियां बटोर रही है। उनका नाम टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ जुड़ रहा है। दोनों पिछले काफी समय से अपने रिलेशन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। पिक्चर डेट हो या फिर कोई पार्टी दोनों को अक्सर छुप-छुपकर साथ जाते देखा गया है।
पैपराजी उन्हें कैप्चर कर ही लेती है। इसके बावजूद भी उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। पलक ने कई बार इंटरव्यू में इब्राहिम को अपना अच्छा दोस्त बताया है। वहीं, अब हाल ही में इब्राहिम और पलक को साथ में स्पॉट किया गया है। दोनों एक साथ मुंबई में डेट नाइट पर जाते नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रे कलर का टॉप और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। वहीं, इब्राहिम ने ब्लैक टी शर्ट और डेनिम जींस पहनी हुई थी। दोनों एक साथ आकर कार में बैठे और फिर साथ ही गए। इस डेट नाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
