पश्चिम बंगाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और थोड़ी देर में कोलकाता से सटे बारासात में जनसभा को संबोधित करेंगे। महिला दिवस से पहले हो रही इस जनसभा में संदेशखाली का मुद्दा उठेगा। भाजपा ने इसे नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम नाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के साथ मंच पर संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं।
पीएम मोदी की महिला रैली में शामिल होने के लिए बारासात जा रही संदेशखाली की एक महिला ने कहा, ‘हम शांति से रहना चाहते हैं। शिबू हाजरा, शेख शाहजहां और उत्तम सरदार जैसे लोगों को वापस नहीं आना चाहिए। हम अपना वोट खुद डाल सकते हैं।’
