पीएम मोदी के बयान पर बवाल, मल्लिकार्जुन खरगे ने मिलने के लिए मांगा समय

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं में बयानबाज़ी का दौर जारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों का जिक्र किया तो कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी से मिलने का समय मांगा है। खगरे अपने साथ कांग्रेस का घोषणा-पत्र ले जाएंगे और दिखाएंगे कि जैसा दावा उन्होंने राजस्थान की रैली में किया है, वैसी कोई बात घोषणा-पत्र में नहीं लिखी गई है।

बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में चुनावी रैली में कहा, ‘कांग्रेस का घोषणा पत्र कह रहा है कि वे माताओं-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे। उनको बांटेंगे, जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
पीएम ने आगे कहा, पहले जब उनकी सरकार थी, उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठी करके किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बांटेंगे। आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको ये मंजूर है?’
इसके बाद भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर ‘पहला हक’ अल्पसंख्यक समुदाय का है। यह वीडियो 9 दिसंबर 2006 का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *