प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य के कारण छिंदवाड़ा और पांढुर्णा क्षेत्र में विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

पांढुर्णा। शनिवार को प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक छिंदवाड़ा के फीडर के छुई, खिरेटी एवं सिमरिया भुताई उपकेन्द्र से जुड़े सभी निम्नदाब उपभोक्ताओं के लिये विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं 33 के.व्ही. टाउन फीडर व लिंगा फीडर और 11 के.व्ही. बड़चिचोली, राजना, लांघा व हिवरा मिक्स फीडर, राजना घरेलू फीडर और सांईखेड़ा इंडस्ट्रियल फीडर का प्री-मानसून मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण इन फीडरों से जुडे क्षेत्रों में 4 से 6 मई तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पांढुर्णा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि शनिवार को 11 के.व्ही. बडचिचोली मिक्स फीडर के बडचिचोली व चिचोली ढाना के सभी उपभोक्ताओं और 11 के.व्ही. राजना मिक्स फीडर के राजना, घोघरी, टेमनी सहानी, वड्डामाल के सभी उपभोक्ताओं के लिये दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

5 मई 2024 रविवार को 33 के.व्ही. टाउन फीडर के पांढुरना शहर के सभी उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. राजना घरेलू फीडर के राजना बस्ती व स्टोन क्रेशर के सभी उपभोक्ताओं और 11 के.व्ही. साईंखेड़ा इण्डस्ट्रीयल फीडर के आजनगांव, बोथिया, ऐल्कापार, ढोडा बोरगांव के सभी उपभोक्ताओं के लिये सुबह 8 बजे से 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। सोमवार 6 मई 2024 को 33 के.व्ही. लिंगा फीडर के कलमगांव, मारूड, जाटलापुर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं, 11 के.व्ही. लांघा मिक्स फीडर के लांघा, मालेगांव, खैरीपैका, रझाडीखापा, दाडीमेटा, करवार एवं कुकडीखापा के सभी उपभोक्ताओं और 11 के. व्ही हिवरा मिक्स फीडर के बस्ती के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिये सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। इस प्री-मेंन्टेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है ।

म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि अमरवाडा संभाग के अंतर्गत 3 से 10 मई 2024 तक 33 के.व्ही. 6 फीडरों का प्री-मानसून मेंटनेंस कार्य किया जाना है, जिसके कारण इन फीडरों से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस प्री-मेंन्टेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है। बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं। दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही. नवेगांव व बरेलीपार उपकेन्द्रों से निकलने वाले सभी फीडर का लाईन मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा, जिसके कारण इनसे जुडे सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। 33 के.व्ही. जूनेवानी फीडर के जूनेवानी, लेण्डोरी, मरकावाडा, कामठीकला व मोरगोंदी के सभी फीडर से जुडे उपभोक्ताओं की दोपहर 02 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *