बदनावर में दुनिया की सबसे बड़ी माँ काली की मूर्ति का श्रद्धालुओं ने किया पूजन, केरल में होगी स्थापित

बदनावर। केरल के तिरुवनंतपुरम में आदि शक्ति की दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित होगी। अगले महीने मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। माँ काली की यह मूर्ति राजस्थान के कारीगरों द्वारा संगमरमर के एक ही पत्थर से तराशी गई है | कारीगरों ने इस मूर्ति को जीवंत रूप प्रदान किया है।यह मूर्ति साढ़े 18 फीट ऊंचाई की हैं तथा अभी इसका वजन 22 टन है।
गुरुवार सुबह जब यह मूर्ति लेबड़-नयागांव फोरलेन से बदनावर पहुंची तो लोग आदि शक्ति की इतनी बड़ी मूर्ति को देखकर दंग रह गए। श्रद्धालुओं ने पुष्पमाला से माता की पूजा की तो कई लोगों ने मूर्ति के साथ सेल्फी ली। करीब 2700 किमी की यात्रा 10 से 12 दिनों में पूरी होगी।
बताया गया कि स्थापित होने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची आदि शक्ति की मूर्ति होगी। इसके साथ सफेद संगमरमर से निर्मित देवी दुर्गा और लक्ष्मी की 12-12 फीट ऊंची मूर्तियां, नंदी, मोर आदि की मूर्ति भी साथ ले जाई जा रही हैं। एक मई को जबलपुर से विधिवत पूजन कर इन मूर्तियों को तीन ट्राले में लादकर लाया जा रहा है।
नयागांव से प्रदेश में प्रवेश करते हुए ये मूर्तियां नीमच, मंदसौर, रतलाम होती हुए करीब 600 किमी की यात्रा कर यहां पहुंची। पहले तो मूर्ति देखकर लोग अंचभित हुए, बाद में श्रद्धापूर्वक वंदन किया।
इन मूर्तियों की स्थापना केरल के तिरुवनंतपुरम के चावड़ी नाडा, वेंगनूर में पूर्णमिकवु मंदिर में ऊंची देवी की मूर्ति के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। ये मूर्तियां देवी बाला त्रिपुरा सुंदरी देवी को समर्पित मंदिर की सदियों पुरानी श्रद्धा को बढ़ाएगी। दुनिया की सबसे बड़ी पंचमुखी गणेश मूर्ति और 51 अक्षर देवताओं के आवास के लिए प्रसिद्ध पूर्णमिकवु मंदिर भारत में एकमात्र तीर्थस्थल है, जो अक्षरों का प्रतिनिधित्व करने वाली देवियों को समर्पित है।
प्रत्येक अक्षर अपनी-अपनी देवी से जुड़ा हुआ है, जो भक्तों को शैक्षिक और करियर में उन्नति के लिए आशीर्वाद लेने का अवसर प्रदान करता है। हाल ही में इस मंदिर में 17 फीट ऊंची शनिजी की मूर्ति स्थापित की गई है, जो भारत में अपनी तरह की अनूठी दूसरी मूर्ति है।
वहीं मंदिर के मुख्य क्यूरेटर एमएस भुवनचंद्रन ने बताया कि देवी काली, दुर्गा और लक्ष्मी की मूर्तियों का स्थापना समारोह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समान ही भव्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *