भोपाल । पुराने शहर में रोशनपुरा से कमला पार्क, लालघाटी से कलेक्ट्रेट और हलालपुर से बैरागढ़ संत की कुटिया तक बीआरटीएस कारिडोर हट गया है। अब इन सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है। इधर नए शहर में एम्प्री से मिसरोद तक के बीआरटीएस हटाने का काम भी शुरू हो गया है। पहले फेज में एम्प्री से बीयू तक की लेन हटाई जा रही है। अगले दो महीनों में पूरे भोपाल से कारिडोर हटा दिया जाएगा।
बता दें कि रोशनपुरा से कमला पार्क तक बीआरटीएस कारिडोर की लंबाई 1.42 किमी है। यह पूरा हटा लिया गया है। दो दिन पहले हटाए गए कारिडोर वाले हिस्से में डामरीकरण भी किया जा चुका है। अब यहां व्यवस्थित यातायात शुरु होगा। वहीं कलेक्ट्रेट से लालघाटी तक बीआरटीएस की लंबाई 1.73 किमी है। वर्तमान में वीआइपी रेस्ट हाऊस के सामने से कलेक्ट्रेट तक लेन की दोनों तरफ चादरें लगाकर काम हो रहा है। लोहे की ग्रिल पूरी हट चुकी है। वहीं सीमेंटेड निर्माण को ड्रिल कर हटाया जा रहा है। नर्मदापुरम रोड पर बीआरटीएस कारिडोर की लंबाई 6.7 किलो मीटर है। इसे तोडऩे के लिए नगर निगम ने सरमन इंडिया कंपनी को ठेका दिया है। सिंगल टेंडर होने की बजह से काम देरी से शुरू हुआ। मंगलवार को पहले फेज में एम्प्री से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने वाले हिस्से को हटाया गया। इस बीआरटीएस लेन को तीन फेज में हटाने की योजना है।
