पहाड़गढ़ के अर्राट गांव में चल रहे क्रेशर पर हथियारबंद बदमाशों ने बोला धावा। क्रेशर पर मौजूद चाैकीदार की मारपीट कर ले गए। ट्रैक्टर-ट्राली, इनको छोड़ने के बदले फिरौती मांग रहे हैं। सूचना मिलते ही पहाड़गढ़ के साथ कैलारस और चिन्नौनी थाना पुलिस जंगल में कूदी, बदमाशों की सर्चिंग जारी। इस मामले में कैलारस एसडीअोपी रवि सोनेर ने कहा, कि क्रेसर से ट्रैक्टर, ट्राली और बाइक चोरी हुई हैं, इन वाहनों को छोड़ने के बदले पैसों की मांग की बात अफवाह है। चोरों की तलाश में पुलिस पार्टियां दबिश दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों पहाड़गढ़ सहित पहाड़गढ से लगे शिवपुरी व ग्वालियर के जंगल वाले क्षेत्र में डकैत व बदमाश सक्रिय हैं। आए दिन ये बमदाश लोगाें के साथ न केवल मारपीट कर रहे हैं बल्कि उनसे वसूली भी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस केवल इन बदमाशों की सर्चिंग ही कर रही है इन्हें पकड़ नहीं पा रही है।
