भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। इसी बीच मौसम ने अचानक फिर करवट बदल ली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में 16 मई तक गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वहीं प्रदेश में सोमवार को इंदौर, रतलाम के साथ कई जिलों में हल्की बारिश हुई, तो धार में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।
प्रदेश में भीषण गर्मी के दौरान बीच-बीच में मौसम का मिजाज बदल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 16 मई तक आंधी बारिश के साथ 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं कई जिलों में 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है
अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज आंधी और बारिश की संभावना है।
इधर राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, देवास, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पन्ना, कटनी और डिंडोरी में यलो अलर्ट जारी किया है।