इंदौर। लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार की योजनाओं को भाजपा ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी में है। चुनाव के पहले पार्टी उन लोगों तक पहुंच रही है, जिन्होंने केंद्र की इन योजनाओं का लाभ लिया है। पार्टी के विधायक, सांसद गांवों में पहुंचकर लाभार्थियों को मोदी की गारंटी की याद दिला रहे हैं। वे जनता को विश्वास दिला रहे हैं कि पार्टी इस बार 400 पार का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी और इसे हासिल करेगी।
केंद्र से मिले निर्देश के बाद गांव चलो अभियान में सांसद, विधायक गांव में 24 घंटे बिताकर न सिर्फ ग्रामीणों से योजनाओं के बारे फीड बैक लिया बल्कि अपना जनाधार भी मजबूत किया। पार्टी सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं, शहरी क्षेत्र में भी पूरी तैयारी कर रही है। काल सेंटरों के माध्यम से केंद्र की योजनाओं के बारे में मतदाताओं को काल कर बताया जा रहा है।
भाजपा के नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे का कहना है कि हम इंदौर महानगर के सभी पोलिंग बूथ पर जीत दर्ज करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बूथवार सूची भी तैयार की है। प्रत्येक विधानसभा में एक काल सेंटर स्थापित किया है। इसके जरिए हम केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर रहे हैं। इसके बाद हम उनके घर जाकर उनके मोबाइल से मिस काल देकर उन्हें पार्टी की सदस्यता भी ज्वाइन करवा रहे हैं।
लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर उनसे मोदी की राम-राम भी कर रहे हैं। पार्टी के जनप्रतिनिधि भी इस अभियान के तहत लाभार्थियों से मिल रहे हैं। पार्टी इसके अलावा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। इसके जरिए पार्टी की योजना ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं को पार्टी से जोड़ना है।
