ग्वालियर। बंगाल की खाड़ी में उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण दक्षिण पूवी मध्य प्रदेश में तेज आंधी,वर्षा और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। इसका असर उत्तरी मध्य प्रदेश में भी देखा जा रहा है। ग्वालियर-चंबल अंचल में आसमान में बादलों का आना-जाना लगा हुआ है। जिसके कारण दिन व रात का तापमान कम ज्यादा हुआ है।
दिन का तापमान एक डिग्री बढ़ गया तो रात का घट गया। दिन में धूप की चमक भी लोगों को चुभी तो आसमान में बादलों से राहत भी मिली।
मौसम वैज्ञानिक आरके शर्मा का कहना है कि यह स्थिति सोमवार को भी रहने वाली है। जिससे रात व दिन का तापमान ऐसा ही रहने वाला है। दो दिन बाद दिन व रात का तापमान बढ़ेगा। बंगाल की खाड़ी में बना हवाओं का चक्रवात कमजोर पड़ेगा जिसके कारण दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में इसका असर घटेगा । दक्षिण पूवी क्षेत्र से आ रही हवाओं का असर भी ग्वालियर चंबल अंचल में नहीं रहेगा। आसमान से बादल जाते रहेंगे जिसके कारण दिन में धूप गर्मी दिखाएगी और आसमान साफ होने से रात का तापमान भी बढ़ेगा।
रविवार की सुबह आसमान साफ रहा, लेकिन दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ा वैसे-वैसे धूप ने गर्मी दिखाई। बीच-बीच में आए बादलों ने राहत भी दी और बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाने का काम किया । इसके बाद भी दिन का तापमान 0.8डिग्री बढ़ गया और तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया । जबकि रात के तापमान में 0.7 डिग्री की कमी आई और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय हवा में नमी 74 फीसद और दोपहर में 36 फीसद दर्ज की गई।
