लगातार मिल रही हार से निराश लालू यादव कर रहे हैं पीएम मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने लालू यादव के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि चुनावों में लगातार मिल रही हार से निराश और हताश होकर लालू यादव अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं.
तावड़े ने कहा कि निराश और हताश लालू यादव अब निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत और अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं जिसे बिहार की जनता कभी बर्दास्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपार स्नेह रखती है. इसलिए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता लालू यादव, उनकी पार्टी आरजेडी और उनके इंडी गठबंधन को बुरी तरह से हराकर सबक जरूर सिखाएगी.
उन्होंने लालू यादव को भ्रष्ट और उनकी पार्टी आरजेडी को परिवारवादी पार्टी करार देते हुए भी जमकर निशाना साधा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *