शादी समारोह में फिर हुई हर्ष फायरिंग

दतिया । दतिया में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रही है। हाल के दिनों में हर्ष फायरिंग की घटनाएं भी हो चुकी हैं। जिसमें गोराघाट क्षेत्र में एक मासूम की जान भी चली गई थी। जबकि उसका पिता गंभीर घायल हुआ था। इसके बाद भी हर्ष फायरिंग की घटनाएं नहीं रुक सकी।
मंगलवार को एक बार फिर शहर स्थित मैरिज गार्डन में हर्ष फायरिंग की घटना का वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें कुछ लोग बंदूकों से ताबड़तोड़ हर्ष फायर कर रहे हैं। इतना ही नहीं बंदूक को लोड कर फायरिंग के दौरान वहां आसपास काफी लोग भी मौजूद दिख रहे हैं। हर्ष फायरिंग करने वालों में शहर के वार्ड क्रमांक 23 का भाजपा पार्षद अर्जुन भारती भी नजर आ रहा है।
वीडियाे प्रसारित होने के बाद पुलिस के पास भी इसकी सूचना पहुंची। जिसके बाद कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार यह वीडियो गत सोमवार की रात का बताया जा रहा है। मैरिज गार्डन में आधा दर्जन लोग राइफल से एक के बाद एक फायर करते दिखाई दे रहे हैं। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो जाता। प्रसारित वीडियो कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव उमा मैरिज गार्डन का होना बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि वरमाला के दौरान यह हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने अपनी बंदूकों से एक के बाद एक फायर कर डाले। वहीं इस मामले में यह बात सोचनीय है कि जब मैरिज गार्डन में बंदूक आदि हथियार ले जाने पर प्रतिबंध है तो वहां हथियार लेकर आने वालों को मैरिज गार्डन की ओर से रोका क्यों नहीं गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *