सागर : बुधवार दोपहर सीएम डा. मोहन यादव सागर दौरे पर पहुंचे। यहां पर सीएम ने पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रानी अवंतीबाई विश्वविद्यालय का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में उनके साथ कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और विधायक शैलेंद्र जैन भी मौजूद रहे। सागर पहुंचकर सीएम ने बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर-संग्रहालय का अवलोकन भी किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज सुबह रायसेन में मंडीदीप औद्योगिक नगरी के दौरे पर थे। यहां खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 65 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
रायसेन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र पटवा ने मुख्यमंत्री को त्रिशूल भेंट किया।
फिलहाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय आर्ट्स एंड कामर्स कालेज सागर के नवनिर्मित भवन को रानी अवंती बाई विवि सागर के रूप में स्वीकृति दी गई है। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया कि लीडिंग कालेज विश्वविद्यालय की संगठक इकाई होगी, यानी महाविद्यालय का अस्तित्व बना रहेगा। विवि की स्थापना के लिए आफिशियल नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा। विवि में पदों की स्वीकृति और अन्य फाइनेंशियल इनवाल्मेंट वाले विषयों के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।
