स्कूलों को मिली धमकी में इस्लामिक स्टेट के जुड़े होने की आशंका

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके लिए आरोपियों ने स्कूलों को ई-मेल भेजा है। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मेल में अरबी शब्द का इस्तेमाल किया गया है। यह शब्द इस्लामिक स्टेट 2014 से इस्तेमाल कर रहा है।
जिस मेल आईडी से धमकी दी गई है। जांच में सामने आया कि ये एक अरबी शब्द है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे किसी संगठन का हाथ तो नहीं है।
दिल्ली के 80 स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला है। जिनमें एमिटी स्कूल साकेत, डीपीएस इंटरनेशनल साकेत, रेड रोज-न्यू ग्रीन फील्ड, मदर मैरी मयूर विहार, डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार, श्रीराम वर्ल्ड स्कूल द्वारका और एपीजे स्कूल शामिल हैं। मामले की जानकारी मिलते ही बम डिस्पोजल टीम और स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि बम की धमकी के बाद स्कूलों से छात्रों को निकाला गया। उन्होंने कहा कि वे पुलिस और स्कूल के संपर्क में हैं। पेरेंट्स को घबराने की जरूरत नहीं है। स्कूल में कुछ नहीं मिला है। स्कूल अधिकारी जहां भी जरूरत होगी बच्चों के माता-पिता से संपर्क में रहेंगे।
एलजी विनय सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर को फोन किया और स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने पुलिस को संदिग्ध स्कूलों में व्यापाक तलाशी अभियान चलान और दोषियों की पहचान करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *