हिमाचल में बर्फबारी, दिल्ली में बारिश, जानिए अपने प्रदेश के मौसम का हाल

नई दिल्ली। देश के एक हिस्से में गर्मी दस्तक दे रही है, वहीं कुछ राज्यों में मौसम का भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ताजा खबर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से है।
हिमाचल प्रदेश में जहां बारिश के साथ बर्फबारी हुई। वहीं दिल्ली में रविवार सुबह बारिश हुई।
मौसम विभाग ने दिल्ली में दिन में आगे भी बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की है। रविवार तड़के राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिनमें मंडी हाउस, आरके पुरम, इंद्रप्रस्थ, कर्तव्य पथ और मध्य दिल्ली सहित क्षेत्र शामिल रहे।
पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के ऊपर हिस्सों में बर्फ की चादर है। वहीं प्रदेश के निचले हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। सुबह और रात में तापमान में गिरावट रहती है। वहीं दिन में गर्मी महसूस होने लगी है। इस बीच, मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में बारिश हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि होली तक मौसम यह उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों के दृष्टिगत किफायती और सुविधाजनक आवास सुविधा विकसित हो

नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों के दृष्टिगत किफायती और सुविधाजनक आवास सुविधा विकसित हो

Advertisement