सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में बॉलीवुड एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं।इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। इसके अलावा सोनाक्षी की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट भी इस शादी पर इनवाइट की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो सोनाक्षी का वेडिंग इन्विटेशन मैगजीन कवर की तरह डिजाइन किया जाएगा। इस पर लिखा होगा- ‘अफवाहें सच हैं..।’ शादी में शामिल होने वाली सभी गेस्ट से फॉर्मल्स में आने की रिक्वेस्ट की गई है। यह सेलिब्रेशन मुंबई के फेमस रेस्त्रां बेस्टियन में हो सकता है।मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित इस रेस्त्रां की मालकिन शिल्पा शेट्टी हैं। इस रेस्त्रां में जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, सोनम कपूर और करण जौहर जैसे ए लिस्टर सेलेब्स अक्सर विजिट करते हैं। यहां की फिश और लॉब्स्टर रोल बहुत फेमस हैं।
सोनाक्षी और जहीर एक-दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अब तक इस बारे में ना तो खुलकर बात की है और ना ही कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट।दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट से उनके बॉन्ड के बारे में पता चलता है। हाल ही में सोनाक्षी के बर्थडे पर भी जहीर ने एक्ट्रेस के साथ कई क्यूट फोटोज शेयर किए थे।जहीर के पिता इकबाल रत्नासी सलमान खान के भी करीबी दोस्त हैं। जहीर को लॉन्च करने में भी सलमान ने मदद की थी। इससे पहली जहीर, सलमान के भाई सोहेल की एक फिल्म पर असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे।सोनाक्षी के अलावा जहीर का नाम दीक्षा सेठ और सना सईद जैसे एक्ट्रेसेस के साथ भी जोड़ा जा चुका है।वहीं सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा में हैं। वो जल्द ही ‘काकुड़ा’ और ‘निकिता रॉय’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।