8 साल की बच्ची से रेप के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, जीतू पटवारी बोले ‘सरकार को शर्म आनी चाहिए’

भोपाल | भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए। आदरणीय मुख्यमंत्री जी, भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हो गया है, क्या आप जागोगे?’
बताते चलें कि भोपाल में 8 साल की बच्ची के रेप के मामले के साथ ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अलिराजपुर के जोबट के एक गांव में 11 साल की बच्ची के साथ रेप केस के मामले में उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईणर के मामले में भी बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि हम पीड़िता के परिवार से मिलने गए थे और हम पर एफआईआर दर्ज करा दी गई।
बता दें की मामले में मां का कहना है कि सोमवार को जब वो बच्ची से मिली तो बच्ची उससे लिपटकर रोने लगी। कार में बैठकर बच्ची ने पूरी कहानी सुनाई। बच्ची ने बताया कि उसके साथ दाढ़ी वाले अंकल ने गलत काम किया है। बच्ची ने बताया कि उसे खाने में दाल-चावल दिए थे, उसके बाद उसे नींद आ गई। बच्ची के बेसुध होते ही उसके साथ घिनौना काम किया। बच्ची को होश आया तो उसने देखा एक हैवान उसके साथ घिनौना काम कर रहा था और दूसरा पास खड़ा था। माना जा रहा है कि बच्ची को आरोपियों ने दाल-चावल में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। इसके बाद मां सीधे मिसरोद थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *