केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सतना को दी विकास कार्यों की सौगात
Amit Shah In Satna : 50,699 लाख के कार्यों का शिलान्यास, 2,556 लाख के कार्यों का ई लोकार्पण, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ

Amit Shah In Satna : सतना । माता शबरी की जयंती के अवसर पर कोल जनजाति महाकुंभ का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप जलाकर महाकुंभ का शुभारंभ किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 50,699 लाख के कार्यों का शिलान्यास व 2,556 लाख के कार्यों का ई लोकार्पण किया। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- मां शबरी विश्व का कल्याण करने वाली मां हैं।
गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ किए। बोले – फिर भाजपा सरकार बनानी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में जनजाति समाज के भाई-बहन को राष्ट्रपति नहीं बनाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समाज वह गरीब परिवार की द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया। स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में कोल जनजाति का योगदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है। आज शबरी माता की जयंती पर सतना में ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ को संबोधित कर रहा हूं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 532 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कोल समाज की बहनों को हर माह 1000 रुपये आहार अनुदान देने की घोषणा की ।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj की अध्यक्षता में शबरी माता की जयंती के अवसर पर हवाई पट्टी मैदान, सतना में आयोजित 'कोल जनजाति महाकुंभ'#KolMahaKumbhMP https://t.co/bFOmkRql80
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2023
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में कोल जनजाति का योगदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है। आज शबरी माता की जयंती पर सतना (मध्य प्रदेश) में ‘कोल जनजाति महाकुंभ’ को संबोधित कर रहा हूं।
प्रोग्रेस ऑफ इंडिया न्यूज