
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले जून माह में भोपाल में ब्राह्मण समाज का महाकुंभ आयोजित होंगा। एसटी-एससी और ओबीसी के बाद अब ब्राह्मण समाज जून में अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरेंगा। हालांकि इस महाकुंभ को गैर रानीतिक बताया जा रहा है। रविवार को भोपाल के गुफा मंदिर में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में 4 जून को भोपाल में महाकुंभ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 10 लाख समाज के प्रतिनिधियों को जुटाने का संकल्प लिया गया है। इसमें समाज के लोग 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के सामने एकजुट होंगे।
बैठक में 11 सूत्रीय मांगों में पुजारियों का मानदेय पांच हजार से दस हजार करने, सरकार के आधिप्त्य वाली मठ और मंदिरों की जमीन को मुक्त किया जाए, एट्रोसिटी एक्ट में बिना जांच गिरफ्तारी ना हो, ब्राह्मण आयोग का गठन समेत अन्य मांग शामिल है।
कार्यक्रम के प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आयोजन समिति का अध्यक्ष सर्वसम्मति से गौरी शंकर शर्मा कक्का को चुना गया। उनके मार्गदर्शन में कोर कमेटी का गठन हुआ। इस समिति में प्रदेश भर के ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों को रखा गया है।
progress of india news