MP News: भोपाल। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय(आरटीओ)में एजेंटों व बस संचालकों के हिसाब-किताब का एआरटीओ अनपा खान द्वारा लिखा हुआ पर्चा लीक होने से परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने तत्काल प्रभाव से एआरटीओ अनपा खान को भोपाल आरटीओ से हटा दिया है।
अस्थाई रूप से एआरटीओ रंजना कुशवाह को आरटीओ का प्रभार दिया गया है। खान को ग्वालियर परिवहन आयुक्त कार्यालय तलब किया है। वहीं पर्चा लीक का मामला लीक सामने आने से आरटीओ संजय तिवारी को हटाया गया है। तिवारी को भोपाल कैंप आफिस अटैच किया है।
पर्चा पर हिसाब-किताब होने की जांच के लिए उप परिवहन आयुक्त दिलीप सिंह तोमर की अध्यक्षता में एक जांच दल गठित किया है, जो 10 दिन में जांच करके अपनी रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को सौंपेगा।
परिवहन आयुक्त झा ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय व जिला परिवहन कार्यालयों में कार्य की सुधार के लिए सभी आरटीओ व डीटीओ को सख्त निर्देश भी दिए हैं। वहीं एआरटीओ रंजना कुशवाह को अस्थाई रूप से भोपाल आरटीओ का प्रभार सौंपा है।
बता दें कि गुरुवार को एआरटीओ अनपा खान व एजेंट जगदीश त्यागी के बीच पुराने वाहनों के कार्य को लेकर विवाद हुआ था। एजेंट जगदीश त्यागी के समर्थन में 19 एजेंटों ने आरटीओ परिसर में हंगामा कर दिया था।
एजेंटों का आरोप था कि एआरटीओ खान मुस्लिम एजेंटों काम करती हैं और हिंदूओं के काम नहीं करती हैं। विवाद की शिकायत अनपा खान ने पुलिस से शिकायत की थी।
इससे पहले भी अनपा खान व एजेंटों के बीच भी विवाद का मामला सामने आया था। एआरटीओ व एजेंटों के विवाद की आग ठंडी नहीं पड़ी थी कि इतने में रविवार को एजेंटों, बस संचालकों के हिसाब-किताब का पर्चा लीक हो गया। समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने से परिवहन विभाग की छवि धूमिल होने से आरटीओ और एआरटीओ को हटाने की कार्रवाई की गई है।