Niwari Collector News: आईएएस अफसर सिद्धार्थ जैन को निवाड़ी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Niwari Collector News:टीकमगढ़। आईएएस अफसर सिद्धार्थ जैन को निवाड़ी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिला पंचायत सीईओ टीकमगढ़ के रूप में पदस्थ आईएस सिद्धार्थ जैन को प्रभार देने का आदेश सागर कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला ने जारी कर दिया है। इसमें निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर द्वारा अर्जित अवकाश पर जाने की बात का उल्लेख किया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिन ही निवाड़ी जिले के गढ़ कुंडार महोत्सव में शामिल होने के लिए आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिले के लोगों ने कलेक्टर की कार्यशैली को लेकर शिकायतें की थी, जिसके बाद मंच से ही कलेक्टर को हटाने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद राज्य शासन से तो कोई आदेश जारी नहीं हुआ। लेकिन सागर कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला ने तरुण भटनागर के जाने से आगामी आदेश तक जिला पंचायत टीकमगढ़ निवाड़ी कलेक्टर का प्रभार सौंपने का आदेश जारी कर दिया। यहां बता दें कि गढ़कुंडार महोत्सव में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जब मौके पर अव्यवस्थाएं मिलीं। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी कलेक्टर व तहसीलदार की शिकायत की। शिकायत के मद्देनजर सीएम ने तुरंत मंच से ही कलेक्टर व तहसीलदार को हटाने की घोषणा कर दी। हालांकि अभी तक इस संबंध में शासन ने आदेश नहीं आया है। लेकिन कमिश्न सागर ने कलेक्टर तरुण भटनागर के जाने के बाद टीकमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कलेक्टर का चार्ज सौंपा है। जिससे प्रशासनिक गतिविधियां व काम प्रभावित न हों। जिपं सीईओ ने निवाड़ी जिले का प्रभार ले लिया है।
progress of india news